रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा एवं गंगा आरती व संकल्प कार्यक्रम करनैलगंज के सकरौरा घाट पर आयोजित किया गया। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरयू की आरती एवं संकल्प का कार्यक्रम हुआ। जिसमें दिन में सरयू घाट की साफ-सफाई नदी के स्वच्छता एवं देर शाम सरयू मां की महाआरती एवं दीपदान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी पंकज शुक्ला, डीपीआरओ लालजी दुबे, खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी, एडीओ पंचायत अभिषेक सिंह प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह, वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय, रामचंद्र, ओपीलाल, नंद गोपाल श्रीवास्तव, श्यामू तिवारी, परवेश गुप्ता सहित भारी संख्या में सरकारी महकमे के साथ-साथ ग्रामीणों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। पूजन कार्यक्रम की अगुवाई प्रसिद्ध बनखंडी नाथ महादेव मंदिर के महंत सुनील पुरी द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ