अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने 31 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर अथवा श्रावस्ती जनपद में कराए जाने की मांग उठाई है ।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना गोंडा जनपद में किए जाने पर विचार चल रहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती प्रदेश के सबसे पिछड़े 8 आकांक्षी जनपदों की श्रेणी में हैं तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों का बाहुल्य क्षेत्र है, जो नेपाल की सीमा से सटे हुए और पिछड़े तराई क्षेत्र में स्थित है । दोनों जनपदों में संचालित महाविद्यालयों की संबद्धता सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से है, जिसकी दूरी महाविद्यालयों से 140 से 150 किलोमीटर है, जिसके कारण जनपद की साक्षरता दर बहुत कम है । पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि मां पाटेश्वरी देवी के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना जनपद बलरामपुर अथवा श्रावस्ती में ही कराया जाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ