सुनील उपाध्याय
बस्ती। जिले में रेलवे स्टेशनों पर बंदरों का आतंक खत्म करने के लिए स्टेशनों पर लंगूरों की तस्वीरें लगाई हैं। रेलवे स्टेशनों पर बंदरों के आतंक से परेशान रेलवे ने यह अनोखा तरीका ईजाद कर बंदरों के आतंक से राहत की उम्मीद की है। रेलवे स्टेशनों पर बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान रहते हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के खाने-पीने का सामान छीनने के लिए कई बार बंदर उन्हें काट लेते हैं। पीआरओ रेलवे ने बताया की बंदरों से बचाव के लिए वन विभाग और नगर पालिका के साथ मिलकर काम किया जाता है। स्टेशन पर बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए लंगूर की तस्वीरें और उनके आकर के कटआउट लगाए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ