अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर में शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित किए गए।
31 मार्च को प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी एवं परीक्षा प्रभारी बीपी पांडे ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा की कक्षा 10 और 12 का बोर्ड परिणाम आना है, लेकिन स्कूल की वार्षिक परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा है। विद्यालय में कक्षा 1 से 11 तक के छात्र छात्राओं के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। इसमें स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। बच्चे इसी तरह लगन से पढ़ाई करते रहें। विद्यालय द्वारा घोषित परिणाम में प्रथम कक्षा मे दिव्यांशी साहू प्रथम, जागृति सैनी द्वितीय, आराध्या शुक्ला प्रथम, अंकिता श्रीवास्तव द्वितीय, तिजेंद्र प्रताप सिंह प्रथम व जय प्रताप सिंह द्वितीय रहे। कक्षा दो में शाहबाद युसूफ प्रथम ,योगिता विश्वकर्मा द्वितीय, कक्षा तीन में ऋषि सिंह प्रथम, कुशाग्र पांडे द्वितीय, कक्षा चार में आनंद शुक्ला प्रथम, स्मृति सिंह द्वितीय रही । कक्षा पांच में निहारिका सिंह प्रथम, सुशांत त्रिपाठी द्वितीय, कक्षा छः में मानसी पांडे प्रथम, युवराज द्वितीय, कक्षा सात में फरिहा रफीक प्रथम, नैतिक श्रीवास्तव द्वितीय रहे । कक्षा आठ में
दिव्यांशी शुक्ला प्रथम, चांद बाबू द्वितीय स्थान, कक्षा नौ में अभय पांडे प्रथम, राजीव रंजन शुक्ला द्वितीय, एवं कक्षा नौ में शिवांश श्रीवास्तव प्रथम स्थान व सतीश कुमार वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे । उन्होंने कहा कि 1से 12 तक अपने अपने कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को वार्षिकोत्सव में स्वर्णपदक और पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने बताया कि इस सत्र का यह आखिरी दिवस था । एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है,
जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हैं । उन्होंने बताया कि विद्यालय में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से पढ़ाई की जा रही है, जो बच्चे उत्तीर्ण हैं वो सभी अगली कक्षा में जा चुके हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ