उमेश तिवारी
महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं शहीद सैनिकों के परिजन निवास करते हैं। इनकी सुविधा के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास का कार्यालय संचालित होता है। लेकिन कार्यालय जनपद मुख्यालय पर होने की वजह से सैनिकों के परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर पूर्व सैनिक मनोज कुमार राना लगातार उच्च अधिकारियों से नौतनवा में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास का कार्यालय संचालित किए जाने की मांग करते आ रहे हैं। इसी को लेकर अब विधायक ऋषि त्रिपाठी ने डीएम को पत्र लिखा है।
बताते चलें कि पूर्व सैनिकों की मांग पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने डीएम को एक पत्र भेजकर नौतनवा तहसील में महीने में 2 दिन सैनिक कल्याण के अधिकारियों को अपना कार्य संचालित किए जाने की आवश्यकता जताई है। विधायक ने पत्र के जरिए जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि नौतनवा कस्बे के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं शहीद सैनिकों के परिजन निवास करते हैं। इनकी समस्याओं के निदान के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ