पंडित श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। खनन विभाग की लापरवाही के कारण खनन माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब यह मनबढ खनन माफिया राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों से सांठगांठ कर सरकारी भूमि पर भी बेहिचक अवैध खनन करने लगे हैं जिसका ताजा मामला थाना क्षेत्र के परसापुर गाँव में सामने आया है। परसापुर गाँव के दयालपुरवा में चकमार्ग और बगल की भूमि पर चल अवैध खनन का वीडियो जहां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वहीं गांव के ही ज्ञानचंद पुत्र राममूरत ने इस मामले में थाने पर तहरीर भी दी है। ज्ञानचंद ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही राम नरेश पुत्र राम फेर और उसके दोनों लडके अखिलेश एवं अंकित चकमार्ग की जबरन जोताई कर उस पर गढ्ढा बना दिया है। पीड़ित द्वारा रोकने पर इन खनन माफियाओं द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ट्रैक्टर चढा देने की धमकी दी है। वहीं चकमार्ग के बगल स्थित जमीन पर भी लोडर मशीन द्वारा जमकर खनन किया गया है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने कहा कि मामला राजस्व विभाग का है। इस संबध स्थानीय लेखपाल हीरामणी मिश्रा को कई बार फोन मिलाकर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ