Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:रास्ते के विवाद में अधेड़ की हत्या, कोहराम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। रास्ते में मिटटी डालने के विवाद में जानलेवा हमले मे अधेड़ की हत्या होने से इलाके मे सनसनी फैल गयी। वही घटना से मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गया। लीलापुर थाना के गाबी महुआवन गांव मे गुरूवार की सुबह खराब रास्ते पर कुछ लोगों ने टैªक्टर ट्राली से मिटटी डलवाना शुरू किया। एक ट्राली मिटटी पडी तब गांव के इसराईल उर्फ नन्हें पुत्र अब्दुल रज्जाक तथा रशीद पुत्र रहमत के बीच विवाद होने लगा। सूत्रों के मुताबिक रशीद ने इसराईल पर कुल्हाडी तथा गडासे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नन्हें को आननफानन मे परिजन प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सको ने घायल को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया। प्रयागराज मेडिकल कालेज पहुंचने पर इलाज के दौरान नन्हें की सांसे थम गयी। रास्ते के विवाद मे अधेड की हत्या की जानकारी घर पहुंची तो पत्नी जमीला समेत उसके छोटे छोटे बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक दो भाईयों मे सबसे बड़ा था। वह अपने पीछे पत्नी जमीला तथा पुत्रियां सिमरन 13, हिना 09, खुशनुमा 07 व पुत्र बकार 17 तथा मेराज 15 को बेसहारा छोड गया है। इधर मारपीट की घटना मे गंभीर रूप से घायल हुए नन्हंे की मौत की जानकारी होने पर लीलापुर पुलिस के भी हाथ पांव फूल उठे। एहतियातन लीलापुर पुलिस गांव में तैनात देखी गयी। वहीं लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर भी घटनास्थल पर पहुंचे और लीलापुर पुलिस को आरोपी की धरपकड़ के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। सीओ का कहना है कि रास्ते के विवाद में मारपीट की घटना में नन्हें की मौत हुई है। परिवार के लोगों के द्वारा तहरीर मिलते ही आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे