वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:बेलखरनाथ धाम संविलित उच्च प्राथमिक विद्यालय कांपा मधुपुर, बाबा बेलखरनाथ धाम, प्रतापगढ़ में राम जन्मोत्सव, वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह सम्पन्न हुआ! छात्रों की परीक्षा संपन्न होने के बाद कक्षा 4 के छात्र छात्राओं ने कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कार्यक्रम करके विदाई की । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भजन, राष्ट्रीय गीत एवं लोकगीत प्रस्तुत किया! साथ ही हर्ष एवं उल्लास के साथ " राम जन्मोत्सव " भी मनाया गया! वार्षिकोत्सव में प्रभारी प्र० अ० राजेन्द्र प्रताप सिंह ने वार्षिक परीक्षा के पश्चात सभी कक्षाओं 1-8 तक के बच्चों को परीक्षा परिणाम घोषित किया! जिसमें सभी बच्चों को उत्तीर्ण किया गया है! प्राइमरी हेडमास्टर डा०विनोद त्रिपाठी ने शिक्षा को सबसे अनमोल रत्न की संज्ञा दी , साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया! कक्षा 8 में आकाश वर्मा, कक्षा 5 में पलक मौर्य और कक्षा 4 के छात्र सूर्यांश यादव को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर शिक्षक मेडल ने मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया! बता दे कि विघालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अब किसी अन्य विद्यालय में अध्ययन के लिए चले जाएंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की।शिक्षिका श्वेता मिश्रा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भारत का सुयोग्य नागरिक बनने की सलाह दी ! साथ ही परिश्रम पूर्वक शिक्षा ग्रहण करके उन्नति के मार्ग पर बढ़ने की शुभकामनाएं दी।शिक्षक देवानन्द मिश्र ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी निकाली जाएगी और नवीन नामांकन हेतु अभिभावकों से घर घर सम्पर्क किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ