Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भंडार कक्ष का मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने किया उद्घाटन



जनक राम वर्मा 

अलावल देवरिया गोंडा। सोनबरसा क्षेत्र में स्थित मेला स्थल सोनबरसा पोखरा पर बने आश्रम के भंडार कक्ष का मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्मृति द्वार का लोकार्पण और बग्गी रोड बाजार में लगी स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। इस दौरान आश्रम के पीठाधीश्वर महंथ छोटे बाबा मौजूद रहे। वही कर्मडीह में बने यात्री शेड का भी विधायक विनय कुमार द्विवेदी और संत छोटे बाबा ने लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि संत का जीवन व्यक्तिगत नहीं होता है वह समाज के हित के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि संत छोटे बाबा की सेवा और सुरक्षा के लिए स्वयं के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी तत्पर रहते हैं। विधायक ने उनके शुरुआती संघर्ष के दिनों की याद दिलाते हुए उनकी प्रशंसा की। मंच का संचालन आचार्य मोहित तिवारी ने किया संत छोटे बाबा ने कहा कि सभी के सहयोग से भंडार कक्ष का निर्माण करवाया गया है। इस कार्यक्रम में बहलोलपुर मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश तिवारी अपना दल एस से राकेश कुमार वर्मा पंजाब के वरिष्ठ उद्योगपति गजराज वर्मा डॉ राघवेंद्र तिवारी आचार्य अंकित तिवारी नगर संयोजक बजरंग दल कमलापति गुप्ता चंद्र प्रकाश शुक्ला प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक शिवम पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में गोंडा के गौरव नाम से किताब लिखने वाले डॉ राघवेंद्र तिवारी ने विधायक विनय कुमार द्विवेदी पर पुस्तक लिखने की घोषणा किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे