अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 27 मार्च को क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के मौजूदगी में पुलिस ऑफिस सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यापारियो से वार्ता की गई, उनके द्वारा बताए गये समस्याओं को सुना गया और उनके निस्तारण पर चर्चा की गई। इस दौरान सभी व्यापारियो से अपील की गई कि वे अपने -अपने दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाएं और कम से कम दो कैमरे आम रास्ते सड़क पर भी निगरानी हेतु अवश्य लगवाए जांए। गोष्ठी के समापन पर क्षेत्राधिकारी द्वारा मीटिंग में प्रतिभाग करने वाले सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक हरिश्चंद्र भारती, रीड़र संतोष कुमार तिवारी तथा थानों से आये हुए अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ