दिनेश कुमार
गोण्डा।इन्डियन सांइस काग्रेंस एसोसिएशन व जीएसएम फाउडेंशन के बैनर तले प्रदेश के विभिन्न जनपदों के छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को मनकापुर एसडीएम आकाश सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बुधवार को गुरू वशिष्ठ महाविद्यालय मनकापुर में वन्य जीव संरक्षण दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता के तमाम छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन लाल शरण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अजय कुमार मिश्र ने किया।
कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि एसडीएम आकाश सिंह व विशिष्ठ अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डाक्टर दिनेश कुमार पान्डेय,डाक्टर परमेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य डाक्टर राम गोपाल शुक्ल,डाक्टर अजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूवात की। कार्यक्रम का संचालन कानपुर डीएवी कालेज के डाक्टर सपनिल राज दूबे ने किया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम आकाश सिंह को जीएस एम फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता दूबे ने पुष्प गुच्छ मोमंटो देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले छात्रः
डीएवी कालेज कानपुर के छात्र आशुतोष वर्मा,खीरी लखीमपुर के रितिक वर्मा,चंदीगढ के सास्वत पान्डेय,हरियाणा की अल्का सैनी,मनकापुर की सिद्धी कसौधन, कानपुर के आयुष्मान निराला,हनीसा कपूर,सचिन वर्मा, मनकापुर के अध्यापक राज मंगल शुक्ल सहित अन्य कई लोगों को प्रमाण पत्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डाक्टर सुप्रिया ,डॉक्टर आरती मिश्रा,डाक्टर राम सुरेश यादव,डाक्टर युगल किशोर वर्मा,भीष्म शुक्ल,श्ज्ञान प्रकाश शर्मा,हरिनंदन मौर्य,संदीप श्रीवास्तव आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ