कृष्ण मोहन
गोण्डा:होली से पहले मनकापुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मनकापुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक मुखबिर खास के सूचना पर उपनिरीक्षक संजीव चौहान, अमर सिंह, सिपाही देवेन्द्र यादव, बृजेश पटेल, रणवीर गौतम और महिला सिपाही मोनी सिंह ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के महुआडीह से एक महिला समेत तीन लोगों को जहरीली शराब बनाते गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र का महुआडीह गांव, भट्ठा, करौंदी, अमवा आदि गांव अवैध कच्ची शराब का हब माना जाता है। ऐसे तमाम गांवों में पुलिस व आबकारी ने समय समय पर कार्यवाही करते हुए अवैध कारोबार के जखीरे को नष्ट कर आरोपियों को जेल रवाना किया है। लेकिन अवैध कच्ची शराब के माफिया तू डाल डाल मैं पात पात के तर्ज पर पुलिस व आबकारी से लगातार आंख मिचौली खेलते चले आ रहे है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया
हम सभी लोग मिलकर शराब बना रहे थे कि आने वाले होली के त्योहार में बेचकर धन कमा सके। भट्ठी के बगल में प्लास्टिक की दो पन्नी में अलग-2 लगभग 300 gा नौसादर व 500 gr यूरिया पढ़ा मिला यूरिया व नौसादर के बारे मे पूछा गया तो बता रहे कि शराब का नशा बढाने के लिए हम लोग शराब में डालते है ।
हुआ बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान अलग अलग प्लास्टिक के पिपिया में कुल 12.5 ली० अपमिश्रित शराब मय 500 ग्राम यूरिया व 300 ग्राम नौशादर मय शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है।
कौन है आरोपी
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के महुआडीह गांव निवासी रामवृक्ष पुत्र शिवप्रसाद ,रामविलास पुत्र मेवालाल और झिनका पत्नी रामवृक्ष सोनकर को गिरफ्तार हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ