उमेश तिवारी
महराजगंज:प्रदेश में बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 72 घंटे के हड़ताल पर हैं। जिसके बाद से ही प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। बिजली व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी किया गया है। इसके बावजूद कुछ कर्मचारी बिजली व्यवस्था ठप करने में लगे हुए थे। जिन्हें प्रशासन ने चिन्हित कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में महराजगंज जिले के सिसवा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बीते गुरुवार की शाम से ही बिजली बाधित है। प्रशासन ने जब इसकी जांच कराई तो इसमें स्थानीय लाइनमैन पप्पू साहनी की संलिप्तता मिली। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसे अव्यवस्था फैलाने और शांतिभंग करने के मामले में चालान कर उपजिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में सीओ सूर्यबली मौर्य ने बताया कि लाइनमैन पप्पू साहनी ने बिजली व्यवस्था को बाधित कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया है। जिसे चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान किया गया था। जहां से न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल भेज दिया है। पप्पू साहनी द्वारा पिछली बार भी सिसवा की बिजली बाधित की गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ