Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिजली संकट के समाधान पर प्रमोद व मोना ने उर्जामंत्री तथा ओलावृष्टि पर मुआवजे के लिए सीएम को लिखा पत्र



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रदेश में विद्युत संकट के समाधान के लिए प्रदेश के ऊर्जामंत्री को पत्र लिखकर सरकार के स्तर पर बिजली विभाग के हड़ताली कर्मचारियों से फौरन वार्ता किए जाने का भी सुझाव दिया है। साथ ही प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा ने प्रदेश में अचानक बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से किसानों की फसल के नुकसान पर मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। इधर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने नई दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने को मोदी सरकार की पुलिस राज के टेªलर के तहत एक और तानाशाही भरा निन्दनीय कदम ठहराया है।राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने रविवार को प्रदेश में उत्पन्न विद्युत संकट को लेकर रविवार को उर्जामंत्री ए.के. शर्मा को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि सरकार इस मुद्दे को प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाकर तत्काल बिजली विभाग के हड़ताली कर्मचारियों से वार्ता करें। प्रमोद तिवारी व मोना ने कहा है कि इसके पहले सरकार और कर्मचारियों में जो समझौते हुए है उसका अनुपालन कराते हुए सरकार बिजली विभाग के हड़ताली कर्मचारियों में निजीकरण के भय को दूर करे। उन्होंने कहा कि जिन भी राज्यों में अभी तक बिजली विभाग का निजीकरण किया गया उन सभी राज्यों में उपभोक्ताओं के लिए बिजली और महंगी हो जा रही है। सांसद प्रमोद तिवारी ने विधायक मोना ने कहा कि आज भी उत्तर प्रदेश उपभोक्ताओं को सर्वाधिक महंगी बिजली दे रहा है निजीकरण हो जाने से स्थिति और भी विपरीत होगी। जिसकी कीमत सीधे बिजली उपभोक्ताओं को चुकानी पड़ेगी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा सीएलपी नेता मोना ने हड़ताली विद्युत कर्मियों से भी अपेक्षा की है कि वह लोकतांत्रिक ढंग से सरकार के समक्ष अपनी बात रखें और पूरे प्रदेश में बिजली संकट को लेकर मचे हाहाकार को देखते हुए दोनों पक्ष आम आदमी के हित में शीघ्र राहत की स्थिति बहाल होने में कदम उठायें। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी रविवार को लिखे गये पत्र में प्रदेश में बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि पर सरकार से कहा है कि रबी की तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना ने इस स्थिति में सरकार से हर प्रभावित एवं पीड़ित किसान को तत्काल रकबे के हिसाब से मुआवजा दिए जाने का एलान किये जाने को कहा है। कांग्रेस नेताओं ने चिन्ता जतायी है कि प्रदेश में आलू उत्पादक और गन्ना किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। नेता द्वय ने कहा है कि आलू में लागत नहीं निकल पा रही है ऐसे में सरकार आलू उत्पादकों को प्रति कुण्टल के हिसाब से समर्थन मूल्य और कोल्ड स्टोरेज के किराया देने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं नई दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस के द्वारा बिना किसी सूचना के पहुंचने पर तीखी प्रतिक्रिया में राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि के हालात से गुजर रही मोदी सरकार तानाशाही पर आमादा है। उन्होंने कहा कि अडानी का मुद्दा न उठाया जाय इसलिए भी राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस को भेजकर मोदी सरकार भय व आतंक दिखाने का यह नंगा नाच कर रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस अडानी के द्वारा खजाने की लूट पर संसद से सड़क तक तब तक संघर्ष जारी रखेगी जब तक इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी का गठन नहीं हो जाता। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां जारी बयान में प्रमोद तिवारी ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को कमजोर करने के लिए चाहे जितनी हथकंडे अपनाए इस राष्ट्रीय मसले पर कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार को वह कभी भी झुका नहीं पायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे