अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 29 मार्च को मुहिम चलाई गई । छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय निर्माण समर्थन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड लिखकर भेजा है । छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया । समाजसेवी सर्वेश सिंह के नेतृत्व में एल के पीजी कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । उन्होंने बताया कि करीब 2000 पोस्टकार्ड कार्ड लिखकर जनपद वासियों ने योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड बलरामपुर में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए भेजा है । छात्र अमित पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय का निर्माण होना चाहिए ताकि बलरामपुर में भी शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सके तथा यहां के गरीब व किसान वर्ग के बच्चे भी आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकें । छात्रा सीमा शुक्ला ने कहा कि बलरामपुर केंद्र बिंदु है, अगर यहां पर विश्वविद्यालय का निर्माण होता है आसानी से बलरामपुर जनपद वासियों के बच्चों को भी शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। इस अवसर पर सुजीत शर्मा, मनोज सिंह, सचिन सिंह, सुमित सूर्यवंशी, छात्र नीरज पांडे, अंकित कसेरा, शोभित सिंह, रोहन कुमार, अभिलाष सक्सेना, पूनम पांडे, सीमा शर्मा, उमा मिश्रा, गीता देवी सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ