अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज मे भूगोल विभाग द्वारा बुधवार की देर शाम अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में थारू जनजाति के जीवन शैली पर विस्तृत चर्चा की गई।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित व्याख्यान का शुभारंभ महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह व मुख्य वक्ता पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल डॉ एम ङी शुक्ल, विभागाध्यक्ष प्रो0 एस एन सिंह ने किया। मुख्य वक्ता डॉ एम ङी शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि थारू जनजाति के लोग अत्यंत सीधे प्रकृति के होते हैं। उनकी जीवन शैली बहुत ही सरल होता है। यह जनजाति थार राजस्थान से पलायन कर यहाँ आये, इसलिए इन्हें थारू जनजाति के नाम से जानते हैं। इनकी संस्कृति राजपूतों से मिलती है।मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने ऐसे आयोजन की सराहना की ।विभागाध्यक्ष भूगोल प्रो0 एस एन सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ अजहरुद्दीन, डॉ अनुज सिंह, डॉ विनीत कुमार, प्रतीची सिंह मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ