अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 20 मार्च को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, कालीथान में साउथ कोरिया देश एवं भारत देश के अथक मैत्रीपूर्ण संबंध एवं दोनों देशों में शांति स्थापित को कायम रखने में लगभग 108 कोरियाई मॉन्को का दल महागुरू जेसियांग गुरू, ऑनमियांग गुरू, होसांग गुरू, छियांग गुरू एवं शाल्तो गुरू की अध्यक्षता में सायं को लगभग 1 घंटा महात्मा बुद्ध की पूजा अर्चना में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी सहित सम्मानित अतिथि तथा विद्यालय परिवार सम्मिलित हुआ। साउथ कोरिया देश के महागुरू जेसियांग व ऑनमियांग द्वारा विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी को शिक्षा एवं सामाजिक समरसता के लिए स्मृति चिन्ह, शांति संदेश की ब्रेसलेट तथा 108 मॉन्को की माला पहनाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् आये हुये सम्मानित अतिथियों में राजेन्द्र बहादुर एस0डी0एम0 बलरामपुर, विमलेश सिंह नगर कोतवाल बलरामपुर, दरवेश कुमार सी0ओ0 सिटी बलरामपुर को शांति यंत्र देकर सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, तथा प्रशासन के राम कुमार बी0ई0ओ0, सागर सिंह बी0डी0ओ0 बलरामपुर, राधारमन सिंह सी0ओ0 सिटी देहात, अनुपम शुक्ला नायब तहसीलदार बलरामपुर तथा पत्रकार बंधु श्री वेद प्रकाश संबाददाता जन एक्सप्रेस, अखिलेश्वर तिवारी ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय हिंदी दैनिक लोहिया क्रांति, राम कुमार मिश्रा (डी0डी0 न्यूज) तथा अविनाश पाण्डेय (हिन्दुस्तान) को होसांग गुरूजी, छियांग गुरूजी एवं शाल्तो गुरूजी द्वारा प्रसाद स्वरूप शांति संदेश हेतु हाथ का ब्रेसलेट सप्रेंम भेंट किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तवारी ने बताया कि साउथ कोरिया से आये हुए मॉन्क जो भारत में हमारे महात्मा बुद्ध के बताये हुए रास्तों पर चलते हुए पैदल पद यात्रा पर है, शान्ति का संदेश दे रहे है। हमारा भारत देश ऐसी पावन भूमि है जहां महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ है जो आज पूरी दुनिया में शांति का संदेश दे रहे है। आज महागुरूओं सहित 108 मॉन्क जो लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। लखनऊ मे जाकर मुख्यमंत्री योगीी आदित्यनाथ के साथ मिटिंग करेंगे । तत्पश्चात् लखनऊ से दिल्ली जायेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार सहयोग कर रहा था। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, अंशिका तिवारी, उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज, राजमणि तिवारी, ए0के0 तिवारी, राजीव श्रीवास्तव, कृष्णा गुप्ता सहित समस्त विद्यालय परिवार ने मिलकर साउथ कोरिया से आये हुए महागुरूओं तथा 108 मॉन्को की विदाई में सम्मिलित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ