उमेश तिवारी
महराजगंज जिले के नगर पंचायत बृजमनगंज में श्याम महोत्सव को लेकर शनिवार को नगर में खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मंदिर से निकली निशान यात्रा ने पूरे नगर में भ्रमण की। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने निशान यात्रा पर पुष्प वर्षा किया और खाटू वाले श्याम के जयकारे लगाए। निशान यात्रा में शामिल राधे-श्याम की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
वार्ड नं 7 में स्थित पड़ाव शिव मंदिर से जयघोष करते हुए निशान यात्रा आगे बढ़ी।ध्वज निशान लिए यात्रा में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। निशान यात्रा मंदिर से प्रांरभ होकर नगर भ्रमण करते हुए फिर वापस श्याम मंदिर होते हुए पड़ाव स्थित शिव मंदिर पर समाप्त हुई। निशान यात्रा में अबीर ,गुलाल उड़ाते श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए बाबा का जयकारा लगाते रहे। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं भद्रकाली संगठन के युवाओं द्वारा बैरियर तिराहे पर जलपान की व्यवस्था कर लोगो को जलपान कराया।
इस अवसर पर नटवर गोयल,दिलीप चौधरी,योगेंद्र यादव,विनोद जायसवाल, गणेश जायसवाल, किशन जायसवाल, राकेश जायसवाल,पत्रकार आशीष जायसवाल, शशिभूषण अग्रहरि, पंकज श्रीवास्तव, सरवन गिरी,धीरज जायसवाल, बैजनाथ टिबड़ेवाल, चन्दन अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल, कुंदन टिबड़ेवाल, विभव मोदी,उमंग मोदी,अरुन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ