अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र व समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त बैनर तले गुरुवार को एम ए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने कतरनिया घाट पहुँचकर प्राकृतिक संपदा व वन्य जीव के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की।
16 मार्च को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र डॉ दिनेश कुमार मौर्य एवं प्रभारी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ ओ पी सिंह की अगुवाई में विद्यार्थियों का संयुक्त दल कतरनिया घाट के लिए महाविद्यालय से प्रातः 08 बजे रवाना हुआ। विद्यार्थियों का दल कतरनिया घाट पहुँचकर प्रकृति के घने जंगलों का आनंद उठाने के साथ साथ वहाँ की प्राकृतिक संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान व समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश त्रिपाठी ने गेरुआ नेचर अवेयरनेस क्लब के बारे में विधिवत जानकारी दी। नेचर क्लब संग्रहालय में वन्य जीवों से संबंधित जानकारियों का विद्यार्थियों ने अवलोकन किया। इसके साथ ही गिरिजा बांध पर पहुँचकर प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लिया ।शैक्षिक भ्रमण दल में सीमा श्रीवास्तव, सीमा पाण्डेय, नारायण सिंह, आनंद त्रिपाठी व जैनब सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ