अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 17 मार्च को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी एवं अंशिका तिवारी ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा पूर्व संसद सदस्य नें विद्यालय के ऑडोटोरियम हाल में माँ सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात् पत्रकार सम्मान समारोह मे सम्मानित अतिथितियों में गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक, बलरामपुर, डा0 शिवानंद विभागाध्यक्ष इकोनोमिक्स विभाग, एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज, डॉ0 के0के0 अंसारी विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग, एम0एल0के0पी0जी0 कालेज के साथ विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी एवं विद्यालय के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी ने सम्मानित पत्रकारों को बुके देकर व बैज लगाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। पत्रकार सम्मान समारोह में डा0 अविनाश पाण्डेय सीनियर रिपोर्टर दैनिक, हिन्दुस्तान, अखिलेश्वर तिवारी सीनियर रिपोर्टर जन एक्सप्रेस, लोहिया क्रान्ति, क्राइम जंक्शन, लाइव टूडे, इंडिया टी0वी0, वैभव त्रिपाठी, भानू तिवारी रिपोर्टर नैतिक आवाज, राम कुमार मिश्रा रिपोर्टर आकाशवाणी दूरदर्शन बलरामपुर, अनिरूद्ध प्रताप शुक्ला चीफ ब्यूरो अमृत विचार बलरामपुर, अविनाश त्रिपाठी सीनियर रिपोर्टर हिन्दुस्तान बलरामपुर, सुरेश कुमार त्रिपाठी रिपोर्टर वाइस ऑफ टू डे बलरामपुर, ब्रिजेश कुमार उपाध्याय रिपोर्टर जनादेश टू डे बलरामपुर, पवन कुमार तिवारी इन्चार्ज एम0एफ0 न्यूज, राम सागर तिवारी, रिपार्टर जनमोर्चा बलरामपुर, सौरभ पाण्डेय, रिपोर्टर लोकमित्र को पूर्व ससंद सदस्य दद्दन मिश्रा, गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर एवं विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने अंगवस्त्र व मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया । प्रबन्ध निदेशक डॉ0 तिवारी ने बताया कि मीडिया के पत्रकार बन्धु हमारे समाज के एक अभिन्न अंग है। पत्रकार का कार्य एक तरह से समाज के लोगों को कई तरह के खबरों से अवगत कराना होता है। पत्र का उद्देश्य यह भी होता है कि समाज में कई तरह की जो बुराइयां है वह दूर हो और लोग जागरूक हो। अगर लोग जागरूक होगें तो हमारी सरकार जागृत होगी और सरकार जब जागरूक होगी तो लोगों के लिए भी बहुत कुछ अच्छा करेगी। वास्तव में पत्रकार हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है। इस अवसर पर सह निर्देशक आकाश तिवारी, संस्था के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी, अंशिका तिवारी, उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ