रजनीश /ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रविवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अभियान चलाकर 6 बकायेदारों का कनेक्शन काटते हुए करीब डेढ़ लाख रूपये की वसूली की। करनैलगंज नगर में एसडीओ नरसिंह नारायन भारतीय व अवर अभियंता सूरज प्रसाद के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान नगर में डेढ़ लाख रूपये बकायेदारों से वसूली की गई। साथ ही साथ जिन बकायेदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए 6 लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों पर भी कार्यवाही की गई। एसडीओ एनएन भारतीय ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं जमा हो रहा है व कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं। उनके विरुद्ध सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह पाया गया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ