पं. बागीश कुमार तिवारी
गोण्डा: पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्स्प्रेस किए आधा दर्जन उप निरीक्षकों के तबादले।
दो चौकी प्रभारी सहित आधे दर्जन पुलिस उपनिरिक्षकों में शेषमणि पांडेय को महिलाप्रकोष्ठ से 4चौकी प्रभारी सालपुर, चौकी प्रभारी सालपुर से नीरज सिंह को महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है, अजय पाण्डेय को हलधरमऊ से नगर कोतवाली, राजेंद्र कुमार साही को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी हलधरमऊ तथा अखिलेश कुमार को परसपुर से खोड़ारे व दिनेश कुमार सिंह को खोड़ारे से परसपुर भेजा है।एक साथ किए तबादले से विभाग में खलबलाहट मच गई। कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार से मुस्तैदी के साथ दायित्व निभाने में अग्रणी गिने जाने वाले पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ताबड़ तोड़ कार्यवाही से विभाग में खलबली मची हुई है।सूत्रो की माने तो अभी और कई चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मी कार्यवाही के जद में आ सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ