रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रविवार को देर रात्रि एक तालाब में मासूम का शव मिलने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। हर तरफ से चीख पुकार की आवाजें निकलने लगीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई है। घटना रविवार की रात्रि करीब 11 बजे की है। मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बबुरास के मजरा पांडेय पुरवा से जुडा है। यहां के निवासी दुखहरन उर्फ़ ननकऊ तिवारी का 7 वर्षीय पुत्र मोनू रविवार की शाम करीब 4 बजे अचानक गायब हो गया। परिवार के साथ गांव के लोगों ने भी उसका खोजबीन करना शुरू किया, मगर कहीं पता नही चला। जिस पर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास तलाश करवाने के बाद गांव के पास बने पंचायत भवन के बगल भरे पानी में तलाश करवाना शुरू किया। तो उसमें बच्चे का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों के अनुसार बच्चे की नाक व मुँह से खून बह रहा था। जिससे बच्चे की हत्या कर पानी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि कई बच्चे एक साथ खेल रहे थे पैर फिसल जाने की वजह से बच्चा गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ