वेदव्यास त्रिपाठी
ईडी और सीबीआई से विपक्षियों को डरा रही है केंद्र की सरकार बेरोजगारी और महंगाई की मार से देश की जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है | उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने डॉ लाल जी त्रिपाठी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के बड़े भाई स्वर्गीय शिवमूर्ति त्रिपाठी पूर्व बीडीओ के तेरहवीं कार्यक्रम में उनके पैतृक आवास अतरसंड, मदाफरपुर, प्रतापगढ़ में मीडिया के बीच कहीं इस मौके पर उन्होंने स्व.शिव मूर्ति त्रिपाठी के चित्र पर माला एवम पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए l इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि का कुछ अंश ही सरकार के पास जाएगा शेष पैसा अदानी व अंबानी के पास जायेगा | उन्होंने बताया विधानसभा में रामपुर खास की विधायिका मोना मिश्रा ने जब सरकार से मांग की कि किसानों की फसलों को आवारा पशु चर रहे हैं उन्हें गौशाला में सुरक्षित किया जाए तो इस पर सरकार ने ताजुब भरा उत्तर दिया कि किसी भी किसान के खेतों में कोई आवारा पशु फसलों को नहीं खा रहा है जबकि इस समस्या से उत्तर प्रदेश का एक एक किसान परेशान है | केंद्र की सरकार 2014 में जो वादे किए थे उसे आज तक पूरा नहीं कर पाई अब मतदाता 2024 में इसका जवाब देने के लिए तैयार है भाजपा के लोगों को डर सता रहा है कि कहीं विपक्षी पार्टियां एक होकर के आ जाएंगी तो भाजपा सरकार गर्त में चली जाएगी इसीलिए आए दिन विपक्षियों को ईडी तथा सीबीआई का डर दिखाकर छापा डलवा रही है इसके बावजूद भी 2024 में भाजपा की डगर आसान नहीं होगी |तेरहवीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व प्रदेश महासचिव, पीसीसी सदस्य पंडित श्याम किशोर शुक्ला, पीसीसी सदस्य कपिल दिवेदी, नगर अध्यक्ष इरफान अली, पीसीसी सदस्य डॉ प्रशांत देव शुक्ला, पीसीसी सदस्य डॉ नीरज त्रिपाठी, पंडित श्याम शंकर मिश्र एलाही, पूर्व वीडीओ विधि देव शुक्ला, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, विजय शंकर त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन प्रतापगढ़,पी. सी. सी सदस्य राम लवट यादव, पीसीसी सदस्य रोहित कुमार शुक्ला, मुब्बी माबूद, जमुना प्रसाद पांडेय,दानिश माबूद, मकरंद शुक्ला, आर. पी वर्मा, संजय पांडे,राम रतन तिवारी, प्रेम शंकर दिवेदी, ज्योति कुमार तिवारी, सलीम उल्ला, संजय इश्तियाक, उत्सव भूषण पाल, वेदांत तिवारी, नूर आलम, आशुतोष तिवारी,मनीष सिंह, अजय मौर्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ