जनपद बहराइच के गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया बहराइच में 1 मार्च को तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया। प्रतियोगिताा में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में सुरेंद्र यादव प्रथम, संजय कुमार द्वितीय, हरिकेश तृतीय, व छात्रा वर्ग में अनीता प्रथम, अंजलि साहू द्वितीय इसी तरह 200 मीटर रेस हुआ। भाला क्षेपण में श्याम संकर गुप्ता प्रथम, पंकज सिंह द्वितीय, संजय कुमार तृतीय छात्रा वर्ग में अनिता कुमारी प्रथम, अंजलि साहू द्वितीय, लक्ष्मी चौधरी तृतीय। हैमर थ्रो में छात्रा वर्ग में ममता वर्मा प्रथम, सीमा द्वितीय व अंजलि साहू तृतीय छात्र वर्ग में मोहम्मद कुर्बान का प्रथम, सुरेंद्र कुमार द्वितीय, अरविंद कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु पंडित रविशंकर जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि संस्थापक पुत्र कृष्ण लाल श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों की सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री श्रीवास्तव ने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। प्राचार्य प्रो दिव्य दर्शन तिवारी ने खेलकूद से छात्र-छात्राओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है एवं छात्र छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्रीडा अधीक्षक डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद दिया साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के सफल होने की शुभकामनाएं दी और खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर डॉ मुरारी लाल श्रीवास्तव, डॉक्टर सुभाष चंद्र प्रोफेसर मिथिलेश कुमार चौबे प्रोफेसर दयाराम यादव डॉ भावना श्रीवास्तव रीति निगम डॉ संजय श्रीवास्तव ई डी पी प्रमुख धर्मेंद्र श्रीवास्तव सुबी खान एवं समस्त स्टाफ ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ