मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुआं गोंडा के बैनर तले सेंट थॉमस स्कूल गोण्डा में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने प्रदर्शनी में लगाई गई कलाकृतियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर के शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया द्वारा कला को शिक्षा से जोड़ते हुए बनाए बहुउद्देशीय कलाकृति की मंच से प्रसंशा की और कार्यक्रम से जाते वक्त शिक्षक के स्टाल पर जा कर अपने नवाचार को अन्य शिक्षकों में साझा करने निर्देश दिया। इस अवसर पर संस्थान की डीएलएड प्रशिक्षु प्राची श्रीवास्तव तथा सरोज पाल,अनुदेशक स्वदेश कुमार मिश्र ने अतिथियों को अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की। जिलाधिकारी ने मंच से संस्थान की प्रशिक्षु आयशा की बनाई गई कलाकृतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआँ गोंडा के प्रवक्ता अमित कुमार मिश्र के द्वारा डिजाइन की गई बेसिक शिक्षा के पुस्तकों के कवर पृष्ठ की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में संस्थान के प्रवक्ता के द्वारा डिजाइन की की गई किताबें पढ़ाई जा रही हैं इससे जनपद का नाम स्टेट लेवल पर ऊंचा किया है।इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक /डाइट के प्राचार्य राकेश कुमार ने कहा की कला उत्सव कलात्मक अनुभव की खोज समझ अभ्यास विकास और प्रदर्शन की पहचान करने की एक पूरी प्रक्रिया है। कला उत्सव के नोडल प्रवक्ता अमित कुमार मिश्र ने कहा कि कला उत्सव प्रतिभागियों के जीवन कौशल को बढ़ाएगा बच्चे भविष्य के बीज हैं इसलिए हमारे विद्यालय भविष्य में इस देश की प्रयोगशाला का कार्य करेंगे।इस अवसर पर सुनील आनंद, वन्दना पटेल, दयाशंकर प्रजापति,अमन कुमार, सुनील वर्मा, वन्दना मिश्रा, कृष्णा आदि उपस्थित रहे। कार्य क्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक रघुनाथ पाण्डेय द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ