आयुष मौर्या
धौरहरा धौरहरा खीरी।: चैत्र के नवरात्र गुरुवार को समाप्त होने के बाद धौरहरा क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर में भक्तों ने मातारानी से मंगल कामना करने के बाद गुलाल,रंग एवं बाजे-गाजे के साथ गावों से लेकर शारदा व घाघरा नदी तक विसर्जन यात्रा निकालते हुए नदी तट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया। वही इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
शुक्रवार को धौरहरा क्षेत्र में दोपहर बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर सायं तक चला। इस दौरान जगह-जगह लाउडस्पीकर डीजे बज रहे थे। साथ ही लोग भंडारों में प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। विसर्जन यात्रा में महिलाओं की तादात पुरुषों की अपेक्षा काफी अधिक दिख रही थी। भक्ति का खुमार ऐसा कि महिलाएं,बच्चे नंगे पांव मैया के जयकारे लगाते और नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। साथ ही श्रद्धालु रंग-गुलाल उड़ाते हुए विसर्जन यात्रा निकालते हुए कस्बा धौरहरा , कलुआपुर ईसानगर,सिसैया,कटौली,रेहुआ,इमलिया,खमरिया,मटेरिया,तमोलीपुर,लाखुन,भैसैहा,बेहटा समेत अन्य गांवों में मातारानी के सजे पंडालों से ट्रैक्टर ट्रालियों,मौजिकों पर मातारानी की प्रतिमाओं को लेकर धूमधाम से गाजे बाजे के साथ एनएच 730 पर स्थित शारदा नदी व घाघरा नदी के तट पर ले जाकर विसर्जन करते हुए श्रदालुओं ने मातारानी से विश्वशांति की मंगलकानमा की। वही श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो उसके लिए दोनों नदियों के तटों पर थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी, व धौरहरा कोतवाल विवेक उपाध्याय समेत खमरिया थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ