पंश्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौखडिया गाँव से पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के चौखडिया गाँव निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्व धर्मराज सिंह हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को ढेमवा घाट मोड़ पर चौखडिया गाँव के पास से गिरफ्तार कर लिया और अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंंचा बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध पहले से हत्या का प्रयास का मामला दर्ज है। अभियुक्त के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ