मसरूर खान
सिंगाही खीरी। मानव सेवा ही श्रेष्ठ सेवा के उद्देश्य को सार्थक करते हुए असहाय और गरीबों की मदद के लिए लगातार कस्बे के समाजसेवी जोगेंद्र शाक्य असहायों को जरूरत की चीज़ें देकर सुविधा प्रदान करते है।
होली के त्योहार के मौके पर कस्बे के समाजसेवी जोगेंद्र शाक्य व उनकी पत्नी सभासद मांडवी शाक्य ने मंगलवार को कस्बे की चंद्रकली, सरजना, प्रेमा देवी, पुष्पा, सन्तोष देवी, कमलेश, जगदीश, कमलेश, श्यामू सहित करीब 300 महिलाएं व जरूतमन्द लोगो नए कपड़े वितरण किए ताकि वे लोग भी सामान्य लोगों की तरह होली कर पर्व को मना सके। सभासद मांडवी शाक्य ने कहा कि गरीबों के बीच कपड़ा बांटने पर खुशी मिलती है। बताते चलें कि जोगेंद्र शाक्य लगभग 15 साल से त्योहार पर जरूरतमंदों की मदद करते चले आ रहे हैं। वह बताते हैं कि ऊपरवाले ने हमारे ऊपर कृपा की है। हमारा फर्ज है कि दूसरों की मदद करें। मैं हर साल होली, दिवाली ईद पर गरीब महिलाएं व असहाय लोगों को सूट और रुपये उपहार के रूप में देते हैं। इसके बाद जब उनके चेहरे पर मुस्कान बिखरती है तो वो मुझे सुकून दे जाती है। इस दौरान मैकू गौतम, बलविंदर शाक्य, छोटे लाल, राजेंद्र शाक्य, मुन्ना कटियार, रामधार सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ