Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:रमजान महीने से पूर्व सम्मान समारोह का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन के आवास पर पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार चेयरपर्सन प्रतिनिधि शाबान अली ने रमज़ानुल मुबारक से पूर्व तैयारी मीटिंग तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में उलमा ए क्राम के साथ ही मस्जिदों के ईमाम व मोअज़्ज़िन के अलावा नगर के समस्त ईदगाह, मदरसा, मज़ार शरीफ़ तथा ईमाम बाड़ा के ज़िम्मेदारन उपस्थित रहे इसके अतरिक्त गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

        17 मार्च को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली के आवास पर मौलाना सय्यद अहमद रज़ा के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती ए शहर मौलाना मोहम्मद मसीह अहमद क़ादरी ने की और संचालन मौलाना ज़ैनुल आबदीन ने कीया इसके अलावा कुरआन पाक की तिलावत से कार्यक्रम का शुभारंभ क़ारी फ़रियाद हुसैन क़ादरी ने किया। मौलाना मोहम्मद मसीह अहमद क़ादरी ने रमज़ानुल मुबारक के ईबादत वाले महीने में रोज़ा रखने के साथ ही नमाज़ की पाबंदी करने तथा आपसी सौहार्द को बनाए रखने का संदेश दिया। इसी क्रम में मौलाना सय्यद अहमद रज़ा ने कहा कि समाज को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ कर ही देश की उन्नति में अपनी अहम भुमिका निभाई जा सकती है। रमज़ान का महीना इबादत का महीना है इसमें शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु एकता और भाई चारे को बनाए रक्खे। मौलाना मोहम्मद उमर ने कहा कि समाजहित में मुस्लिम समाज हमेशा ही हर स्तर पर अपना योगदान देता है। हाफिज अनवार अहमद हाफिज शब्बू ने सभी से शाबान अली को समर्थन देने की अपील की। कार्यक्रम में कारी फ़रियाद हुसैन की किताब "अनवारूल कीरात" का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौलाना अब्दुल वहाब खां, मौलाना फैयाज़ अहमद मिस्बाही बरकाती, मौलाना शराफत उल्लाह, मौलाना शमीम अहमद क़ादरी, कारी शकील अहमद, मौलाना जुबैर अहमद क़ासमी, मौलाना शराफ़त उल्लाह, मौलाना मोहम्मद हसन, कारी मोहम्मद नईम, मौलाना शाह आलम, मौलाना तय्यब मुशाहदी, मुफ्ती मुज़म्मिल अख़्तर, मौलाना शाहिद अशरफी, मुफ्ती अनवार अहमद बरकाती, हाजी पप्पू, मास्टर अबू लैस, डॉक्टर इक़बाल अहमद, डॉक्टर अब्दुल कय्यूम, डॉक्टर तारिक अफ़ज़ल सिद्दीकी, हाफिज सुफ्यान क़ासमी, हाफिज रजीउल्लाह क़ासमी, हाफिज फखरुद्दीन, मौलाना मोहम्मद जुबैर क़ासमी आदि अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शाबान अली के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर शाबान अली ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एंव अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया इसके अलावा इबादत की सामग्री भी वितरित की। कार्यक्रम में डॉक्टर महताब जमील, मास्टर मोहम्मद हसन, डॉक्टर सुब्हान, शमशाद अहमद, अंसारी, शफीक अहमद, नज़ीर राइनी, मोहम्मद शरीफ शब्बर, शान मोहम्मद, मोहम्मद दिलशाद अंसारी राजू, अब्दुल हलीम, निसार वारिस, ढोड़े पहलवान, नबीउल्लाह, करीम उल्लाह, शाहिद हसन, मुजीब, शेखू आदि भी मौजूद रहे इसके अलावा कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नगर वासी मौजूद रहे। अंत में शाबान अली ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे