उमेश तिवारी
महराजगंज:भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के सोनौली आगमन की संभावना प्रबल होती दिख रही है। वह सोनौली बार्डर पर नवनिर्मित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का शिलान्यास करेंगे। जिसको लेकर भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के शिलान्यास को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं । महाराजगंज के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ आज बुधवार को भारत नेपाल बार्डर पर सोनौली सीमा के नजदीक बन रहे नवनिर्मित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का जायजा लिया ।
जिलाधिकारी ने हर हाल में 31 मार्च तक इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया । इसके अलावा डीएम एसपी ने सुरक्षा संबंधी भी अनेक पहलुओं पर जानकारी ली ।बताया जाता है कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह सात अप्रैल को सोनौली आ सकते हैं और उसी दिन उनके द्वारा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का शिलान्यास होने की संभावना है।
इस अवसर पर एडीएम पंकज कुमार वर्मा , एस एसबी कमांडेंट वरुण कुमार ,एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्रा,सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह,राजनाथ यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ