अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा - इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना रमजान का महीना होता है जिसे बहुत ही पाक माना गया है. रमजान को बरकत का महीना भी कहा जाता है और इस पूरे माह मे अल्लाह की इबादत करके उसको राजी करना चाहिए ।
जामा मस्जिद अनवारूल रजा के मौलाना मिसबाहउल हक ने बताया कि इस बार शाबान का महीना 30 होने के कारण रमजान का महीना 23 मार्च के बजाय 24 मार्च से शुरू हो रहा है यह महीना इस्लाम के लिहाज से काफी बा बरकत और रहमत वाला महीना है और इस महीने में बंदो को अपने अल्लाह को राजी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ही इबादत करने रोजा रखने और कुराने पाक की तिलावत करनी चाहिए । इस महीने में अल्लाह पाक अपने बंदों के लिए एक नेक काम करने पर बंदो को 70 गुना सवाब देता है । इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान का महीना कल शुरू होने वाला है । लोगों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. क्योंकि इस दौरान रोज़ा रखा जाता है जिसमें लोग सहरी और इफ्तार करते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ