रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। शुक्रवार को करनैलगंज तहसील सभागार में बार एसोशिएसन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रताप बली सिंह एडवोकेट ने किया। जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी हीरालाल रहे। समारोह का संचालन सुरेंद्र कुमार द्विवेदी एडवोकेट ने किया। समारोह में तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने भाग लिया। समारोह में उप जिलाधिकारी हीरालाल ने होली मिलन में सभी को सिकवा गिला व शिकायत को भूलकर आपसी सामंजस्य बना कर काम करने संकल्प लेना चाहिए। होली का त्योहार समाज को साथ में लेकर एक दूसरे को पीड़ा में उसके साथ खड़े होकर साथ देने की नसीहत देता है। इस मौके पर तहसीलदार करनैलगंज नरसिंहनरायन वर्मा व सभी नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने रंग, अबीर गुलाल के साथ जमकर होली खेली व एक दूसरे को सराबोर कर दिया। वक्ताओं में चंद्र प्रकाश तिवारी एडवोकेट, त्रिलोकीनाथ तिवारी एडवोकेट, बीके सिंह, बीरेंद्र कुमार तिवारी बेतुक एडवोकेट प्रमुख रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ