अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 07 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राइमरी विंग में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ होली का उत्सव मनाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्राकृतिक रंगो व फूलों की होली के द्वारा कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने संगीत पर एक दूसरे को गुलाल अमीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बच्चे एक दूसरे के गले भी मिले। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय शिक्षिका रुचि सिंह, कीर्ति भटनागर, स्वाति, सुनीता तिवारी एवं सभी शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल जैसे ब्लाइंड फोल्ड, गन शूटिंग करवाये गए। अध्यापिकाओ द्वारा बच्चों को होली पर्व के महत्व के विषय में भी बताया गया। विद्यालय अवकाश के समय समस्त छात्रों को गुलाल अमीर के माध्यम से तिलक करके शुभकामनाएं दी गई। बच्चों को प्रबंध समिति की तरफ से गुझिया का वितरण भी किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार ने समस्त क्षेत्रवासियों समेत विद्यालय अभिभावकों को होली पर्व पर अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय के समन्वयक राजेश जयसवाल, आफाक हुसैन के साथ-साथ लईक अंसारी, दरक्षा खान के द्वारा कार्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जाता रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ