आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।शहर सहित आस पास क्षेत्र में होली का पर्व शान्तिपूर्ण व धूमधाम के साथ मनाया गया। पर्व का सबसे अधिक उत्साह बच्चों व युवाओं में देखने को मिला। सुबह होते ही युवाओं व बच्चों की टोली एक दूसरे को प्यार के रंग में रगने के लिए निकल पड़ी। दोपहर तक शहर में पर्व की धूम रही। इस दौरान शहर सहित क्षेत्र में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। लगातार पुलिस की गाड़िया गश्त करती रहीं। पुलिस व तहसील प्रशासन अनहोनी घटना न घट सके इसलिए पूरे दिन फोर्स के साथ राउंड करता रहा। गदनिया स्थित एसएसबी 39वीं बटालियन कैम्प में एसएसबी के अधिकारी व जवानों ने अपने परिवार व साथियों के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर होली के पर्व का आन्नद उठाया और शुभकामनाएं दी। गौरीफंटा बार्डर पर भी होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बार्डर पर तैनात जवान कड़ी निगरानी करते रहे साथ ही वहीं अपने साथियों को गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। उधर भीरा, नौगवां व मझगई क्षेत्र में भी होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तहसील में बार एसोसिएशन ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह तहसीलदार आशीष कुमार सिंह के साथ होली का पर्व मनाया और पर्व की बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ