Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गैस सिलेण्डर के दामों में भारी बढ़ोत्तरी मोदी सरकार के पूंजीपति मित्रों को तोहफा:प्रमोद तिवारी



राज्यसभा सदस्य प्रमोद ने छुटटा मवेशियों से किसानो को फसल के नुकसान तथा जीडीपी को लेकर केंद्र व यूपी सरकार पर जमकर बोला हमला

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गैस सिलेण्डर के दामों मे बढोत्तरी को लेकर लगातार देश के आम मध्यम वर्ग के लोगों पर मंहगाई का कडवा जख्म जारी रखने पर तीखा तंज कसा है। वहीं उन्होनें चालू वित्तीय वर्ष के तीसरी तिमाही में जीडीपी के 4.4 पर आ पहुंचने पर भी हमला बोला है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी छुटटा मवेशियों को लेकर भी यूपी सरकार की फसल नुकसान पर तगडी घेराबंदी की है।

सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार के द्वारा होली के ठीक पहले रसोई गैस की कीमत मे पचास रूपये प्रति सिलेण्डर की बढोत्तरी करके गरीब आदमी के चूल्हे की आंच ठण्डी कर दी गयी है। उन्होनें केन्द्र को आडे हाथ लेते हुए कहा कि घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमत मे पचास रूपये प्रति सिलेण्डर की बढोत्तरी हुई है। वहीं कार्मशियल गैस सिलेण्डर की कीमत मे भी हाल ही मे तीन सौ पचास रूपये प्रति सिलेण्डर की बढोत्तरी जनता के रहन सहन पर परोक्ष रूप से सीधा असर डालेगा। कांग्रेस की केन्द्रीय स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने इस मंहगाई के इजाफे पर तीखी प्रतिक्रिया में मोदी सरकार की कडी घेराबंदी करते हुए कहा कि सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रो को जहां एक ओर तोहफा दिया है वहीं गृहणियों की रसोई पर मंहगाई का हमला बोला है। बुधवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कैम्प कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह सच्चाई सबको मालूम है कि पेट्रोलियम व्यापार पर मोदी सरकार के सबसे नजदीकी पूंजीपति मित्र और देश के सबसे बडे व्यापारी अडानी और अंबानी का कब्जा है। उन्होनें तंज कसा कि घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमतो मे बढोत्तरी अडानी और अंबानी के लिए बधाई है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार को निशाने पर रखते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से मंहगाई मे वृद्धि नही रूक रही है। उन्होनें चुटकी लिया कि बेहतर होगा बीजेपी सरकारें मंहगाई का नाम भी बदल दे जिससे न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी। उन्होने कहा कि मंहगाई तथा बेरोजगारी पर नियंत्रण करने की मोदी सरकार ने जरा सा भी इच्छाशक्ति न होना यह साबित करता है कि इनके बूते सरकार चलाना संभव नही हो पा रहा है। प्रमोद तिवारी ने सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी के गत तिमाही मे 4.4 पर आने को हिंडनवर्ग की रिर्पोट और अडानी के घोटाले के प्रतिकूल परिणाम पर हमलावर होते हुए कहा कि इनके प्रतिकूल परिणाम भी देश की जनता के सामने आने लगे है। श्री तिवारी ने यूपी की योगी सरकार से यह भी सवाल दागा कि वह बताये कि होली मे मिलने वाला फ्री गैस सिलेण्डर कब तक आ सकेगा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने छुटटा जानवरो द्वारा किसानो की कडी मेहनत से कमाई फसल के चरे जाने की नुकसान की निरंतरता पर भी सरकार के कुप्रबंधन पर ठीकरा फोड़ा। उन्होने कहा कि योगी सरकार विधानसभा मे दावा कर रही है कि सारे छुटटा मवेशी गोशालाओं मे बंद है। बकौल प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश की जनता ही बताये कि सरकार की बोली बानी में सच क्या है और झूठ क्या है। उन्होने कहा कि छुटटा मवेशियो से किसानों की फसल को नुकसान तथा सड़क दुर्घटनाओं मे पीड़ितो की व्यथा पर प्रदेश की जनता अब माकूल फैसला सुनाये। सांसद प्रमोद तिवारी ने छुटटा मवेशियो से फसल के भारी नुकसान को लेकर प्रदेश की विधानसभा के मौजूदा सत्र मे क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के द्वारा पूरी ताकत से यह मुददा उठाए जाने की भी जमकर सराहना की। इसके पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने नगर के घुइसरनाथ मार्ग से लगे छोटी नहर पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सौगात सौंपते हुए हेल्थ केयर का भी समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संयोजन डा. सीपी वर्मा ने किया। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे हाल ही मे बाबा राम गिरि के आकस्मिक निधन पर उनकी कुटी पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वह बेलहा गांव भी पहुंचे और समाजसेवी लालदेव सिंह की पत्नी तथा ब्लाक प्रमुख अमित सिंह की मां समाजसेविका सुषमा सिंह के हाल ही में हुए आकस्मिक निधन पर स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से संवेदना जतायी। कैम्प कार्यालय पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिलाया। इसी दौरान उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारियां हासिल की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, डा. हिमांशु पटेल, डा. फारूकी, अशोक सिंह, बेलाल रहमानी, शकील अहमद, सर्वजीत गुप्ता, प्रभात ओझा, शैलेन्द्र सरोज, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, उधम सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे