अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के खलवा मोहल्ला में स्थित ओम भवन में बुधवार को नव कुंडीय हवन करके तथा नवीन ध्वज फहरा कर आर्य वीरों ने नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का स्वागत किया ।
22 मार्च को सृष्टि नव वर्ष 1,96,08,53,124 व विक्रम संवत 2080 के स्वागत में आर्य वीर दल बलरामपुर ने इस बार 84 दिनों तक लगातार संपूर्ण सामवेद के मंत्रों से यज्ञ करके नववर्ष उत्सव मना रहा है । कार्यक्रम का उद्घाटन 15 जनवरी 2023 मकर संक्रांति को सदर विधायक पलटू राम तथा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बलिदान पार्क में प्रथम आहुति देकर किया था । साथ ही मीडिया के 21 बंधुओं को सत्यार्थ प्रकाश तथा सम्मान पत्र भेंट करके सम्मानित किया था । तभी से ओमभवन में लगातार प्रदूषण नाशक 64 जड़ी बूटियों से सामवेद पारायण यज्ञ चल रहा है । इस बीच 26 जनवरी को बसंत पंचमी,13 फरवरी को सीता अष्टमी,15 फरवरी को दयानंद जन्मदिन, 17 फरवरी को बोध शिवरात्रि, 23 फरवरी को लेख राम तृतीया तथा 6 मार्च को वासंती नवशस्येष्टि यज्ञ करके विशेष उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के आयोजक संयोजक अशोक आदि न बताया कि यह यज्ञ 84 दिन पूरा होने तक लगातार चलता रहेगा और क्रांतिकारी मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर पूर्णाहुति की पूर्व संध्या पर 7 अप्रैल को शाम 3 बजे ओम भवन से अटल भवन ( बलिदान पार्क से तुलसी पार्क ) तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा में मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडे स्वयं सबसे आगे रथ पर बैठाकर चलेंगे, उनके पीछे आर्य वीर दल के युवक शौर्य प्रदर्शन करते हुए चलेंगे । शोभा यात्रा मार्ग में 8 प्रमुख स्थानों पर रघुनाथ पांडे व शोभा यात्रा का भव्य स्वागत होगा । सिटी पैलेस पर एमएलके डिग्री कॉलेज स्टाफ, बड़ा पुल चौराहा पर सदर विधायक पलटू राम तथा पूर्व कमिश्नर उत्सव आनंद मिश्र, पुराने चौक पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, डॉ देवेश, डॉ प्रांजल, डॉ कुलदीप, डॉ सतीश सिंह, अतुल ज्वेलर्स एवं श्री सुनील कसेरा, वीर विनय चौराहा पर महंत महेंद्र दास तथा पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस विभाग की टीम, नगर पालिका मोड़ पर पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, तुलसी पार्क प्रवेश द्वार पर विधायक राम प्रताप वर्मा तथा पूर्व विधायक शैलू सिंह तथा अंत में अटल भवन पर विधानसभा प्रभारी त्रिंबक तिवारी, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी, समाजसेवी डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह "धीरू सिंह" सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्वागत करेंगे । शोभायात्रा में निकलने वाले सभी 450 राष्ट्र भक्तों को उनका फोटो लगा हुआ आकर्षक परिचय पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है । शोभायात्रा में शौर्य प्रदर्शन करने वाले आर्य वीरों को आज परिचय पत्र पहना कर सम्मानित किया गया । आर्य वीरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी 4, 5 तथा 6 अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर रामना पार्क बलरामपुर मे लगाया जा रहा है । कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद, राम फेरन मिश्र, प्रमोद मिश्र, रजत मिश्र, रवि मिश्र, अर्चित सिंह, सत्यार्थ मिश्र, देवव्रत त्रिपाठी, आदित्य पांडे, दीपक आर्य , वृंदा, लक्ष्मी व आरिका सिंह सहित कई अन्य लोग सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ