Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:हनुमत पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्हों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के दीवानी मार्ग स्थित हनुमत पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव मे नन्हें मुन्हों की मनमोहक प्रस्तुतियां दिखी। वहीं शैक्षणिक सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संस्थापक पं. गौरीशंकर पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यालय की छात्रा गौरी तथा करीना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वहीं आदर्श, समीर तथा सोम व यश एवं स्वास्तिक, कृष्णा आदि ने भाव नृत्य, नाटक तथा गीत प्रस्तुत कर अभिवावको को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्या सुमन पाण्डेय ने प्रारम्भ में शैक्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के निदेशक विकास पाण्डेय ने शैक्षिक मूल्यो पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल रहे। अध्यक्षता करते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने कहा कि बच्चों को प्रेरणास्पद शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होनें कहा कि बच्चे ही हमारे भविष्य हैं, ऐसे मे समाज का भी दायित्व है कि शिक्षा के परिवेश को मजबूती देने मे सार्थक भूमिका निभाएं। प्राशिसं के मंत्री संतोष मिश्र ने प्रारंभिक शिक्षा को भविष्य निर्माण की नींव ठहराते हुए गुणवत्तापरक पठनपाठन के माहौल पर जोर दिया। शैक्षणिक सत्र मे विभिन्न कक्षाओं मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय ने आभार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन शिक्षिका साक्षी, शरद, कविता, पुष्पांजलि, दीक्षा, ने किया। इस मौके पर सुरेन्द्र पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, अनुज, गौरव पाण्डेय, बृजेन्द्रमणि त्रिपाठी, शास्त्री सौरभ आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे