Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के आवाहन पर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ लालजी त्रिपाठी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र नारेबाजी करते हुए (अतिरिक्त) उप जिलाधिकारी प्रतापगढ़  रविंद्र पाल को सौंपा गया l कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ लालजी त्रिपाठी ने कहा कि विगत दिनों लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद मा.राहुल गांधी जी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के प्रमुख उद्योगपति  गौतम अडानी के संबंध में कुछ प्रश्न पूछे गए  जिसका जवाब उत्तर प्रदेश के किसी भी पटल से मिलना असंभव है अतः उम्मीद की अंतिम किरण आप, देश की प्रथम नागरिक है l अतः आपसे अनुरोध है कि न्याय हित और देश हित में उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर दिलाने की कृपा करें l पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्रा ने सवाल किया कि पीएम  नरेंद्र मोदी  और  गौतम अडानी के बीच क्या रिश्ता है और कब से है?अदानी के पास मॉरीशस से आया 20000 करोड रुपए किसका है?मोदी सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार अडानी को अपने साथ ले गए?विदेशों में अदानी को कितने ठेके मोदी जी ने दिलवाए???ईपीएफओ से अडानी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण है?ज्ञापन देने में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. वी के सिंह, पीसीसी सदस्य डॉ प्रशांत देव शुक्ला, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी वेदांत तिवारी, अशोक सिंह मुन्ना,पूर्व प्रत्याशी रानीगंज मौलाना वाहीद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, अश्वनी उपाध्याय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, राम धन यादव,अब्दुल रहमान, जमुना प्रसाद पांडेय, संजय इस्तियाक, श्याम शंकर तिवारी,अजित सिंह, बबलू पांडेय,विश्वास सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे