रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज के बटौरा बख्तावर सिंह गांव में घटिया सामग्री से एएनएम सेंटर निर्माण कार्य की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया है। विपक्षीगणों ने रास्ता घेरकर पीड़ित की पिटाई कर दी गई। राम उदार तिवारी पुत्र श्रीराम तिवारी ग्राम बटौरा बख्तावर सिंह कोतवाली करनैलगंज ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि 26 फरवरी की शाम लगभग छह बजे उसका लड़का संदीप तिवारी किसी कार्य से मैजापुर बाजार गया था। जालिम आरा मशीन के पास पहले से ही घात लगाए बैठे आधा दर्जन लोगों ने संदीप को रोक लिया और पूछने लगे कि एएनएम सेंटर के निर्माण कार्य की शिकायत जिलाधिकारी से क्यों की है। संदीप कुछ समझ पाता कि प्रधान प्रतिनिधि आशीष सिंह और उनके समर्थकों ने संदीप पर हमला बोल दिया और लाठी डंडों से उसकी पिटाई करने लगे। संदीप ने बताया की उसमें से एक युवक ने उसके मुंह में पिस्तौल डालकर मारने की बात करने लगा। हल्ला गुहार पर जब मौके पर कुछ लोग पहुंचे तब हमालावर संदीप को जान से मारने के धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ