कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। होली एवं शबेरात को लेकर बुधवार को कोतवाली परिसर मे शांति समिति की बैठक हुई। बैठक मे अफसरो ने प्रबुद्ध नागरिकों तथा धर्मगुरूओं के साथ दोनों त्यौहारो को परस्पर भाई चारे के रूप मे शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक मे तय हुआ कि होलिका दहन के जिन स्थानो पर बिजली के तार लटके हों अथवा खम्भे जर्जर हों उन्हें विद्युत विभाग दुरूस्त कराए। वहीं आबकारी विभाग की ओर से आगामी पन्द्रह मार्च तक अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए जाने मे जन सहयोग की अपेक्षा की गयी है। अग्निशमन दल की ओर से भी त्यौहारों को लेकर कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि दोनों त्यौहारों के मददेनजर कोतवाली मे अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ वीट आरक्षी भी एलर्ट नजर आयेगे। स्वास्थ विभाग की ओर से एहतियातन ट्रामा सेंटर मे आपात सेवा दुरूस्त रखने का भरोसा दिलाया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम उदयभान सिंह ने कहा कि त्यौहारो पर जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले कडी कार्रवाई की जद मे लाए जायेगें। पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर ने भी शांति व्यवस्था के कडाई से अनुपालन कराए जाने की बात कही। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने त्यौहार को लेकर सूचनाएं तहसील कंट्रोल रूम मे दिये जाने की लोगों से अपील की। आबकारी निरीक्षक प्रवीण यादव ने अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम के अभियान मे गोपनीय सूचनाओं के जरिए सहयोग मांगा। एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद द्विवेदी ने भी विकास विभाग की ओर से प्रबन्धों की जानकारियां दी। बैठक मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, राममोहन सिंह, बेलाल रहमानी, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, ने भी प्रशासन को व्यवस्था सम्बन्धी सुझाव सौपे। इस मौके पर अग्निशमन निरीक्षक सुरेंद्र मिश्र, डा. रामराज, अनिल कुमार प्रजापति, रोहित सरोज, संतोष पाण्डेय, गौरव केसरवानी, राजू सिंह, प्रमोद सिंह, मो. मुकीम, संतोष सिंह, संजीव तिवारी, सिंटू मिश्र, अनिल पाण्डेय, रावेन्द्र मिश्र, संजय सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ