पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज(गोंडा)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोंडा सहित बलरामपुर जनपद को लेकर दो दिवसीय दौरा किया गया। जहां उन्होंने बुधवार को महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी देकर रवाना कर सनातन धर्म की रक्षा व सुरक्षा का संकल्प लिया गया तथा रैली बलरामपुर से चलकर गोंडा अयोध्या मार्ग से होते हुए। वजीरगंज थाना से निकल कर नवाबगंज थाना पहुंची जहां पर थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय, क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद यादव, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, कस्बा प्रभारी योगेश प्रताप सिंह, आशाराम, एस आई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल अखिलेश प्रताप सिंह, रविकेश यादव, मुन्ना लाल यादव, रामरक्षा राजभर, शैलेंद्र राय सहित नवाबगंज ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था की बहनों ने रैली में शामिल महिला आरक्षियों का फूल मालाओं से स्वागत किया इस रैली में 100 महिला आरक्षी शामिल रही नगर वासियों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कार्य के लिए सराहना किया गया। बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया सभी को टोल फ्री नंबर वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 ,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,वुमन हेल्पलाइन 181 ,आपातकालीन हेल्पलाइन 112,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया वहीं उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी और साइबर क्राइम का शिकार होते ही तुरंत 1930 हेल्पलाइन के बारे में भी बताया गया।इस मौके पर थाने के दरोगा सिपाही सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ