अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि आदिशक्ति मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है । पत्र में कहा गया है कि वर्तमान समय में जनपद बलरामपुर एवं श्रावस्ती के समस्त महाविद्यालय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थ नगर से संबंध है, जिसकी दूरी लगभग 110 किलोमीटर है । बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद नेपाल के सीमावर्ती जनपद होने के कारण सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़े हुए हैं । इन जनपदों के छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय स्तर के कार्य हेतु सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने के साथ अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है ।बलरामपुर आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी के शक्तिपीठ अर्थात मातृशक्ति केंद्र के रूप में विख्यात है । इसके साथ ही यदि ज्ञान केंद्र राज्य विश्वविद्यालय को भी यहां स्थापित कर दिया जाए तो यह ज्ञान एवं शक्ति का अनूठा संगम होगा, जिसका सीधा लाभ बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद के छात्र छात्राओं को मिलेगा उन्होंने । पत्र में अनुरोध किया है कि आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी नाम से राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर में ही कराया जाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ