Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:वार्षिकोत्सव समारोह का पूर्व सांसद ने किया शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत स्थापित वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद श्रावस्ती द्वारा किया गया। 

 19 मार्च को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत ओ माय फ्रेंड गणेशा कार्यक्रम से कक्षा प्री नर्सरी के विद्यार्थियों आध्या शुक्ला, तेज प्रताप, प्रिंस, रितेश, अभिनंदन, अद्विक, अक्षत एवं श्रेया, जैसनाथ, विवेक कुमार के द्वारा की गई ।सरस्वती वंदना की प्रस्तुति माही पांडे, नाजरीन, एवं माही गुप्ता के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वेलकम सॉन्ग कक्षा नर्सरी के अर्पिता साहू ,आस्था, अनिका, कनक, निखिल एवं वेलकम डांस कक्षा एक के नित्या, जयेश, लावण्या, विहान, वंशिका, लकी आर्यन, द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा नर्सरी के रुद्र प्रताप कश्यप, अवी रावत, ओजस, नित्यांश मणि शुक्ला, के द्वारा बम बम भोले कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कक्षा 2 के विद्यार्थियों दिव्या मिश्रा, तानिया मोदनवाल, आभाष मिश्रा, आदित्य गुप्ता आकाश मिश्रा अनन्या गुप्ता विकास मिश्रा, एंजेल पांडे ने मां देखी जब से दुनिया कार्यक्रम के माध्यम से समस्त श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिव तांडव स्तोत्रम का प्रदर्शन अरिहंत शुक्ला, योगेंद्र तिवारी, साजन  , अभय मिश्रा एवं अंशु वर्मा  ,नीरज कुमार शिवा मौर्या, ऋषभ कश्यप ,आदर्श ,शिवम शुक्ला  और अखिल, मृत्युंजय पांडे एवं  अंश शुक्ला ने प्रस्तुत किया। मिले सुर मेरा तुम्हारा कार्यक्रम मे विभिन्न प्रदेशों एवं उनके लोक नृत्य का प्रदर्शन स्वाति शुक्ला, दृष्टि,  निहारिका ,सौम्या ,प्रीति शुक्ला, रीत जयसवाल, नाजरीन, मुस्कान शुक्ला, माही पांडे, माही गुप्ता ,नेहा पाठक, सोनाक्षी,जया, आनंदी के द्वारा किया गया। योद्धा बन गई मैं कार्यक्रम के द्वारा कक्षा 3 की बालिकाओं सृष्टि, दृष्टि , माधवी , अंशिका, निधि आंचल, श्रद्धा, नैंसी ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगीलो मारो ढोलना राजस्थानी गीत के माध्यम से निहारिका ,स्वाति ,मनीषा एवं रीत कक्षा 6 की  छात्राओं ने लोक गायन की परंपरा को प्रदर्शित किया। बालिका  शिक्षा पर आधारित नृत्य नाटिका का प्रदर्शन माधुरी यादव, अंशिका पांडे ,आस्था सिंह, आंचल, नैंसी, गुंजन ,रिया गुप्ता, नेहा पाठक, आस्था सिंह ने भावनात्मक प्रदर्शन कर सभी श्रोताओं को अपनी ओर आकृष्ट किया। वक्का वक्का कार्यक्रम में कक्षा यूकेजी के छात्रों प्रशांत, कृष्णा, सुशांत, आदर्श, हिमांशु अनुश्री, स्नेहा, इशिता, काव्या दिव्यांशी, प्रीतम ,अमित ,देवांश निपेंद्र, सोमेश ने शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रदर्शित किया। बाल मजदूरी पर आधारित कार्यक्रम मे निहारिका , सृष्टि ,दृष्टि ,सौम्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा  नर्सरी के बच्चों ने जंगल बुक को प्रदर्शित करते हुए विकास मिश्रा, अमित यादव, आद्या शुक्ला सार्थक ,आदित्य ,कार्तिक, यशवीर ,आयुष ,जसनाथ, नैंसी प्रिंस ने जीव जंतुओं के प्रति प्रेम को उनका रूप धर के  प्रस्तुत किया। बच्चों को कार्यक्रम की समाप्ति पर शील्ड एवं सर्टिफिकेट प्रदान करके अतिथियों द्वारा  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद शुक्ला ने आए हुए समस्त अतिथियों, अभिभावकों गणमान्य नागरिकों का अभिवादन किया एवं बच्चों को लगातार कठिन परिश्रम करने की शिक्षा दी। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ मेंबर शिखा सिंह ,मनीषा सिंह, आताइना खातून ,साइमा वशी, नफीसा, अमिता पांडे ,आराधना दुबे ,संध्या शुक्ला ,संध्या गुप्ता, मंजू कुमारी सोनाली तिवारी ,प्रिया तिवारी अखिलेश पांडे, पूजा शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, मानसी सिंह, सत्यम शुक्ला एवं अनुष्का पांडे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे