राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने भी पूर्व प्रमुख के निधन पर जताया गहरा दुख
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय लालगंज ब्लाक के पूर्व प्रमुख सूबेदार देवेन्द्र सिंह 63 का गुरूवार की सुबह बीमारी के चलते इलाहाबाद मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। सूबेदार सिंह लालगंज क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य तथा शीतलमऊ ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान भी थे। सूबेदार सिंह के निधन की जानकारी होते ही लालगंज बाजार तथा इलाके मे शोक की लहर दौड पड़ी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पूर्व प्रमुख सूबेदार के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पूर्व प्रमुख के निधन की जानकारी होते ही राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी मेडिकल कालेज पहुंचे और अपने पुराने साथी रहे सूबेदार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद प्रमोद तिवारी ने वहां शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर पूर्व प्रमुख के निधन को स्वयं तथा विधायक मोना के लिए अत्यन्त दुखदायी ठहराया। वहीं पूर्व प्रमुख सूबेदार सिंह का शव पूर्वान्ह उनके पैतृक आवास शीतलमऊ पहुंचा तो यहां भारी संख्या मे मौजूद लोगों ने नम आंखो से उन्हें अंतिम विदाई दी। बाजार में भी शोक का माहौल देखा गया। तहसील में अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर पूर्व प्रमुख सूबेदार देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी भी पहुंचे और दिवंगत पूर्व प्रमुख को पुष्पांजलि अर्पित की। लालगंज प्रमुख अमित प्रताप सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, पूर्व प्रमुख रमेश प्रताप सिंह, विशालमूर्ति मिश्र, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, केडी मिश्र, राममोहन सिंह, बीएन सिंह, श्रीकृष्ण तिवारी, अमर बहादुर सिंह, राकेश पाण्डेय, दारा सिंह, पवन शुक्ल, कुंवर रवीन्द्र सिंह, इं. रमेश शुक्ल, आचार्य देवानंद मिश्र, विनोद पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, शेरू खां, झुन्ना तिवारी, जय कौशल, मुन्ना तिवारी, गीता सिंह, विनोद सिंह, राहुल सिंह, संतोष सिंह, डा. ओमप्रकाश जायसवाल, आईपी मिश्र, सभासद ज्ञानचंद्र मोदनवाल, सभासद संजय सिंह, सभासद बृजेन्द्र पाण्डेय, सभासद सोनू शुक्ला, रामबाबू मिश्र, लल्लन मिश्र, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, राव वीरेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, रमेशचंद्र कौशल आदि ने भी पूर्व प्रमुख सूबेदार सिंह के निधन पर शोक जताया है। वहीं स्थानीय बाजार में पूर्व प्रमुख सूबेदार के निधन पर कालाकांकर मार्ग समेत अधिकांश प्रतिष्ठान शोक मे बंद दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ