Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:खाद्य सचल दल ने दुकानों का किया निरीक्षण, भरे सात नमूने



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के आदेश के अनुपालन में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पदार्थो विशेषकर-खोया, पनीर, दूग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वरस्पति, विभिन्न प्रकार की कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयों, अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि खाद्य पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलबध कराने हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस मंगल मूर्ति के नेतृत्व में खाद्य सचल द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। खाद्य सचल दल द्वारा चिलबिला बाजार में फेरी दूध विक्रेता दिलीप यादव से मिश्रित दूध का 01 नमूना, स्टेशन रोड स्थित चाय सुट्टा बार (प्रो0-आर्यन मिश्रा) से ब्राउनी कोल्ड कॉफी का 01 नमूना, देवकली मोड़ स्थित मिठाई की दुकान (प्रो0 आशीष कुमार मौर्या) से खोया का 01 नमूना एवं दुर्गेश मौर्या के किराने की दुकान से दूध (पारस ब्राण्ड) का 01 नमूना, भुपियामऊ में जा रही पिकप (यूपी-72टी4900) से मैंगों फिजी बॉल्स का 01 नमूना, विश्वनाथगंज स्थित अनुज जायसवाल की मिठाई की दुकान से बूंदी का लड्डू का 01 नमूना एवं पूरे नरसिंहभान स्थित डिस्काउन्ट मार्ट (प्रो0) प्रतीक गुप्ता पुत्र राधे श्याम गुप्ता) कचरी का 01 नमूना कुल 07 नमूनों को संग्रहित कर विश्लेषण हेतु खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला को प्रेषित किये जा रहे है। विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सचल दल में अंजनी कुमार मिश्र, विवेक कुमार तिवारी, संजय कुमार तिवारी, जर्नादन सिंह एवं ऋचा पाण्डेय खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे