वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:बाबा बेलखरनाथ धाम प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिए एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग विघालय में करके शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ायेगें। यह विचार अनिल कुमार सिंह बीईओ ने बीआरसी केंद्र शीतलागंज में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र के दौरान विचार ब्यक्त किया।प्रथम संस्था के प्रतिनिधि जयन्त कुमार ने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में बच्चों को मजबूत करना बेसिक शिक्षा का प्रमुख लक्ष्य है। इसीलिए प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन अवधारणा के विषय बिंदुओं के प्रति शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।मुख्य संसाधन प्रशिक्षक डा०विनोद त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक एफ एल एन अवधारणा के अनुरूप बच्चों को बुनियादी रूप से प्रारंभिक स्तर पर मजबूत करने पर ध्यान दें। अध्यक्षीय सम्बोधन में प्राशिसं जिलाध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल ने कहा कि अब शिक्षा लक्ष्य केंद्रित है अतः शिक्षक मनोयोग से समयावधि में दक्षताएं पूर्ण करने, कौशल विकसित करने एवं गुणवत्ता लाने के लिए प्रयास करें !
कार्यशाला में एआरपी डा० मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन के बेसिक शिक्षा में साक्षरता, भाषा कौशल और संख्यात्मक ज्ञान पर बल दिया गया है! साथ ही एआरपी वैभव श्रीवास्तव, प्रभजीत कौर ने शिक्षकों को विषय वस्तु से अवगत कराया। कार्यशाला में अरुण सिंह, मंत्री अजीत कुमार, दया शंकर मिश्र, ललित मिश्र सरस, नरेंद्र त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, राशिद अहमद, प्रीति मिश्रा एवं नीतू सिंह आदि ने विचार ब्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ