प्रतापगढ़ स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के विवेकानंद प्रशिक्षण सभागार में 26मार्च को इसी संस्थान के पूर्व प्राचार्य शिवप्रकाश का आरोग्य भारती प्रतापगढ़ शाखा द्वारा विदाई समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत प्राचार्य शिव प्रकाश के कर कमलों से सदाबहार के पौधे का रोपण किया गया। प्राचार्य जी का आरोग्य भारती के प्रति प्रेम और आरोग्य भारती द्वारा किए पूर्व के कई कार्यक्रमों में सहभागिता उल्लेखनीय रही है। कार्यक्रम की शुरुवात धनवंतरी पूजन के साथ हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा शम्मित्र गुप्ता, विशिष्ट अथिति के रूप में जिलाकार्यवाह डा सौरभ पाण्डेय, दीनानाथ द्विवेदी, जटाशंकर जी रहे। सभी ने प्राचार्य के साथ जुड़ी यादों को साझा किया। प्राचार्य का सम्मान अंगवस्त्र पहनाकर, बेल्हादेवी का चित्र ,श्री रामचरित मानस की पुस्तक और हर श्रृंगार का पौधा उपहार के रूप में देकर किया गया। अन्य चिकित्सकों में डा सिमरन उपाध्याय , डा राजेश्वर, प्रीतम उपाध्याय , डा एस के शर्मा, डा राजीव श्रीवास्तव ,राकेश शर्मा ,अमित शुक्ल ,भूपेंद्र जी, वीरेंद्र जी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन आरोग्य भारती के जिला प्रमुख सुधांशु उपाध्याय ने किया।
प्रतापगढ़: ग्रामीण विकास संस्थान के पूर्व प्राचार्य को दी गई विदाई
मार्च 27, 2023
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ