अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के विशुनापुर मे स्थित बलरामपुर सिटी मोंटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज मे बीए व बीएससी अंतिम वर्ष के छात्राओं को बीए व बीएससी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्राओं ने विदाई समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संरक्षक के पी यादव, व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ए.के गौड़ ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत रिचा यादव व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया । समारोह मे आंख नम कर देने वाली कार्यक्रम प्रस्तुत हुए जिसमें समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं भाव विभोर हो गए । मुख्य अतिथि ने छात्रों को पुरस्कार देने के पश्चात संबोधित करते हुए उनको परीक्षा के लिए और जीवन के लिए तैयार रहने के लिए गुरु मंत्र दिया । उन्होंने बताया कि आप जीवन में कहीं भी रहिएगा गुरु और शिष्य का संबंध हमेशा बना रहेगा । मुख्य अतिथि श्री यादव ने समस्त छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया । विशिष्ट अतिथि डॉ ए.के. गौड़ ने छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि आप सब मां सरस्वती को कभी मत भूलना हमेशा याद करते रहना जीवन में अवश्य सफल होंगे । समारोह में उपस्थित शिक्षक डॉ हरिशंकर सहाय चौधरी, जुगेश कुमार यादव, प्रेम प्रकाश यादव और शिक्षिका ज्योति मिश्रा, बंदना मिश्रा, सौम्या मिश्रा, साक्षी उपाध्याय, अंजली गुप्ता व वसुधा कसौधन उपस्थित रहे । समारोह के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली छात्राएं अर्चना सिंह, वर्तिका सिंह, कनक लता, गरिमा, इरम, शशि व पारुल त्रिपाठी शामिल थी । लेफ्टिनेंट शशांक यादव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बालिकाओं का आभार व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ