वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़:सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पीजी कॉलेज लालगंज प्रतापगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता रैली ग्राम सभा पूरे बंसी में निकाली गई ।उसके बाद शिविर में वानिकी एवं हमारा पर्यावरण विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि धरती पर जीवन चाहिए तो हर हाल में वनों को बचाना होगा।उन्होंने कहा कि वानिकी में सम्पूर्ण पर्यावरण का हित सुरक्षित है।वनों के घनीकरण से वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ जलवायु परिवर्तन के खतरे से लड़ा जा सकता है।हमें हर हाल में वनों की रक्षा करनी होगी।इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अमित कुमार सिंह जी ने पर्यावरणविद अजय क्रांतिकारी ग्रीन मैन को सम्मानित किया ।इस अवसर पर सरस्वती संस्थान के निदेशक डॉ०संदीप कुमार मिश्र जी ने शिविरार्थी को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0अंबिकेश त्रिपाठी, डॉ0 धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने ग्लोबल वार्मिग पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डॉ0 सन्तोष कुमार प्रजापति जी एवं रविकांत कौशल जी ,श्रीमती सावित्री वर्मा,श्री अमित कुमार सिंह, डॉ० रजनी सिंह,श्रीमती अनीता त्रिपाठी,श्रीमती नवीन चंद्रा जी,एवं समस्त शिवारार्थी उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ